रामगढ़, अप्रैल 30 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि रामगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मंजीत साहनी के नेतृत्व में चैंबर का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को विद्युत अधीक्षण अभियंता से मुलाकात कर आठ सूत्री ज्ञापन सौंपा। चैंबर प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि रामगढ़ शहर सहित आस पास के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था एकदम लचर हो गई है। साथ ही पावरकट का मेंटेनेंस के लिए निर्धारित समय ओवरहेड वायर सहित स्मार्ट मीटर से जुड़ी परेशानियां हो रही है। रामगढ़ शहर की विद्युतपूर्ति बाधित होने पर पूरे रामगढ़ का विद्युत आपूर्ति बाधित कर दी जाती है। जबकि, पाँच ए वी स्विच लगा हुआ है। जिसका उपयोग नहीं किया जाता है। ⁠स्मार्ट मीटर लगने के बाद भी बिल निर्गत नहीं हो रहा है। इससे विद्युत उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है। क्योंकि एक बार इतना अधि...