बरेली, अक्टूबर 9 -- ‎बरेली। 69वीं जनपदीय तीन दिवसीय विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जा रहा है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन 800 मीटर दौड़, लम्बी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, भाला फेंक, डिस्कस थ्रो सहित विभिन्न एथलेटिक्स स्पर्धाएं आयोजित की गयी। प्रतियोगिता अण्डर-14, अण्डर-17 तथा नया अण्डर-19 (बालक एवं बालिका) कुल तीन वर्गों में आयोजित की जा रही है, जिसमें पूरे बरेली जनपद को नौ जोन में बांटा गया है। बालक एवं बालिकाएं अपने-अपने जोन से चयनित होकर इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने आए हैं। इसके अन्तर्गत सभी प्रकार की रेस, कूद व क्षेपण प्रतियोगिताओं में सभी जोन से लगभग 500 बालक एवं बालिकाएं प्रतिभाग किया जाएगा। इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों को शपथ दिलायी गयी कि 69 वीं जनपदीय विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सभी अधिकृत ...