पिथौरागढ़, अगस्त 19 -- बेरीनाग। ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में इन दिनों बंदर फसलों के साथ ही आमजन को भी नुकसान पहुंचा रहे है। मंगलवार को गणाई के ग्राम प्रधान कमलेश उपाध्याय व सिमाली के ग्राम प्रधान सुनील बोरा ने बताया कि रास्तों में खड़े बंदर स्कूल जा रहे बच्चों पर हमला कर रहे है। जिससे बच्चों मे डर का माहौल है। प्रधान उपाध्याय ने बताया कि बीते दिनों स्कूल जा रहे बच्चों को बंदरों ने काट दिया। जिसमें बच्चों को हल्की-फुल्की चोटी आयी। बताया कि इन दिनों क्षेत्र के कूना,देवराड़ी बोरा,गौनियागाड़,सिमाली, चौकी,ढिंगालगांव,तपोवन में बंदरों का सबसे अधिक आतंक है। प्रधान उपाध्याय व बोरा ने वन विभाग व प्रशासन से बंदरों को पकड़ने की मांग की है। ------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...