बरेली, नवम्बर 10 -- बरेली ताइक्वांडो एसोसिशन की ओर से आयोजित स्टेट ताइक्वांडो चैम्पियनशिप का रविवार को सफल समापन सेक्रेड हार्ट स्कूल में हो गया। इस प्रतियोगिता में बरेली ने सर्वाधिक पदक जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं मेरठ ने दूसरा और कानपुर ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसके साथ ही पीलीभीत, लखनऊ, शाहजहांपुर, चित्रकूट और बागपत के खिलाड़ियों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। तीन दिवसीय इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में फ्रेसर, सब जूनियर, कैडेट, जूनियर, सीनियर और पूमसे वर्ग में मुकाबले हुए। जिससे लगभग 40 जिलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में मो. कैफ, सोहेब सैफी, देव झाखर, हर्षित पटेल, अंशुल सैनी, अंशिका पटेल, आरफ आजम, शिवांश आदि ने स्वर्ण पदक विजेता रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...