लखीमपुरखीरी, नवम्बर 5 -- ‎ ‎ चपरतला। नेशनल हाईवे 30 पर चपरतला स्थित टोल प्लाजा पर कार्यरत कर्मचारियों का प्रशिक्षण बुधवार से शुरू हुआ। कैपेसिटी बिल्डिंग ऑफ टोल प्लाजा स्टाफ कार्यक्रम के तहत टोल कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 5 नवंबर से शुरू होकर 7 नवंबर तक चलेगा, जिसमें टोल कर्मियों को रोड यूजर्स के प्रति सरल , सहज और सम्मानजनक पूर्वक व्यवहार किए जाने तथा निजी सुरक्षा से संबंधित विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कंपनी के प्रशिक्षक कन्हैयालाल और गणेश शुक्ला के द्वारा टोल कर्मियों को यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है l कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रशिक्षक, प्लाजा मैनेजर बृजेश सिंह व रामू सिंह एवं प्लाजा पर कार्यरत स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...