बरेली, नवम्बर 17 -- बिजली बिल बकाया होने पर स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के कनेक्शन तो ऑनलाइन तुरंत काट देता है, लेकिन बिल जमा होने के बाद कनेक्शन जुड़ने में आठ से 10 घंटे तक का समय लग रहा है। यही नहीं, कई उपभोक्ता ऐसे भी हैं जिनका बिल जमा होने के बावजूद कनेक्शन काट दिया जाता है। इस परेशानी से जूझ रहे पीड़ित उपभोक्ताओं को कनेक्शन दोबारा जुड़वाने के लिए उपकेंद्रों से लेकर इंजीनियरों तक के चक्कर लगाने पड़ते हैं। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक इंटेली स्मार्ट कंपनी के स्मार्ट मीटर के एमडीएम (मीटर डाटा मैनेजमेंट) और पॉवर कॉरपोरेशन के आरएमएस (रेवन्यू मैनेजमेंट सिस्टम) के सॉफ्टवेयर में इंटीग्रेशन (एकीकरण) नहीं हो पाया है। इससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है। बरेली शहर में वर्तमान में एक लाख 25 हजार से अधिक स्मार्ट मीटर उपभोक्ता हैं। जब स्मार्ट म...