जौनपुर, नवम्बर 5 -- जौनपुर, संवाददाता कार्तिक पूर्णिमा पर बुधवार को आदि गंगा गोमती के सूरज घाट, सई नदी के पिलकिछा घाट तथा सई गोमती संगम राजेपुर त्रिमुहानी पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा है। इन घाटों पर भोर से ही स्नान दान का सिलसिला चल रहा है। इस मौके पर सूरजघाट से लेकर राजा साहब के पोखरे तक विशाल मेला लगा है। राजेपुर त्रिमुहानी और पिलकिछा घाट पर भी मेले का आयोजन है। श्रद्धालु स्नान कर मेले में घर गृहस्थी के सामानों की खरीददारी कर रहे हैं। पिलकिछा मेले में घरेलू सामानों के अलावा कृषि में प्रयुक्त होने वाले सामानों की खूब बिक्री होती है। यहां कार्तिक पूर्णिमा पर शुरू मेला सात दिनों तक रहता है। मेले में महिलाओं के साथ आये बच्चे खिलौने खरीदने के अलावा चरखी झूले का आनन्द ले रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...