जौनपुर, दिसम्बर 14 -- जौनपुर, संवाददाता। श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद महाराज का 138वां जन्म महोत्सव बीआरपी इंटर कालेज के मैदान में मनाया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार तड़के साढ़े चार बजे से हुआ है। श्री श्री ठाकुर के जन्म महोत्सव का शुभारंभ सुबह 4:30 से पांच बजे तक वेद मांगलिक और शहनाई वादन से हुआ। तत्पश्चात पांच से साढ़े पांच बजे तक उषा कीर्तन, प्रभात फेरी और बाल भोग का कार्यक्रम हुआ। साढ़े आठ बजे शहर में शोभायात्रा शुरू हुई। इसका समापन 11: 50 बजे बीआरपी मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल पर होगा। 12:30 2:30 बजे तक धर्म सभा, इसके बाद चिकित्सा शिविर आयोजित है। तत्पश्चात भजन कीर्तन के बाद शाम पांच बजे भंडारा के साथ महोत्सव का समापन होगा। शोभायात्रा में काली प्रसाद सिंह, डॉ.नीलेश श्रीवास्तव, डॉ.पंखुड़ी श्रीवास्तव, गोपाल श्रीवास्तव, दिनेश चन्...