बगहा, जुलाई 26 -- हरनाटाड़। वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व के जंगल की आबोहवा विदेशी पक्षियों और जानवरों को आकर्षित कर रहा है। वीटीआर और नेपाल का चितवन के बीच खुला क्षेत्र है। जंगल के रास्ते बाघ, गैंडा व हाथियों का आना-जाना लगा रहता है। इन दिनों भी वीटीआर के वाल्मीकिनगर, चिउटांहा व गनौली वनक्षेत्र के जंगलों में करीब एक सप्ताह से गैंडा व हाथियों की चहलकदमी देखने को मिल रही है। वीटीआर के वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक डॉ नेशामणी के ने बताया कि वीटीआर के चिउटांहा, वाल्मीकिगर व गनौली वनक्षेत्र के जंगलों में नेपाल से आये गैंडा व हाथियों की चहलकदमी की सूचना मिल रही है। उन्होंने बताया कि गैंडा व हाथियों की चहलकदमी की सूचना को गंभीरता से लेते हुए वनकर्मियों की टीम को गठित कर निगरानी रखी जा रही है। उनकी सुरक्षा व संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए नेपाल व वीटी...