दुमका, सितम्बर 26 -- प्लस टू शिक्षक संघ जिला इकाई दुमका के जिला सचिव वीरेन्द्र कुमार ने झारखंड अधिविद परिषद् रांची के सचिव जयंत मिश्रा से मुलाकात की। अपने इस मुलाकात में उन्होंने जैक सचिव जयंत मिश्रा को आवेदन देते हुए यह मांग की कि जिस प्रकार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा परीक्षा, पंजीकरण आवेदन लेने के समय वांछित सभी शुल्कों के अतिरिक्त आनलाइन करने के लिए आने वाले खर्च 30 रुपए का भी जिक्र रहता है, ठीक उसी प्रकार 30 रुपया के आनलाइन पंजीकरण, आवेदन शुल्क का जिक्र मौजूदा सत्र 2025-26 की जैक विज्ञप्ति में किया जाय। जिससे सभी माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पंजीयन व परीक्षा फॉर्म 2026 सुगमतापूर्वक भरा जा सके और किसी भी विद्यालय स्तर पर अतिरिक्त शुल्क वसूल किए जाने की समस्या से स्थाई रूप से निजात मिल सके। उपरोक्त तथ्यों पर जैक ...