गोरखपुर, अगस्त 29 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन और एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने नौकायन क्षेत्र का दौरा किया और सड़क किनारे ठेले-खोंमचे लगाने वाले वेंडरों से संवाद किया। इस दौरान उपाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि पैडलेगंज से नौकायन तक की पूरी सड़क को 'नो वेंडिंग जोन' घोषित किया गया है, ऐसे में इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार का ठेला, खोंमचा, फूड वैन या अस्थायी दुकान संचालित नहीं की जा सकती। उन्होंने बताया कि100 से अधिक वेंडरों के लिए दिग्विजयनाथ पार्क में स्थित स्ट्रीट फूड ज़ोन में कियोस्क आवंटित किए गए हैं, लेकिन अधिकांश वेंडर वहां व्यवसाय संचालित करने के बजाय सड़क पर अवैध रूप से ठेले-खोंमचे लगा रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई तय है। दोनों अधिकारियों ने ताल बाजार का निरीक्षण किया जहां व्यापारियों...