नई दिल्ली, जुलाई 31 -- ​August School Holidays 2025 : अगस्त 2025 भारत के स्कूली छात्रों के लिए बेहद खास साबित होने वाला है। इस महीने में रविवारों के साथ साथ कई राष्ट्रीय, धार्मिक और सांस्कृतिक त्योहार पड़ रहे हैं, जिससे लंबे वीकेंड बन रहे हैं। ऐसे में बच्चों को ना सिर्फ आराम करने का मौका मिलेगा, बल्कि वो अपने परिवार और रीति रिवाजों के साथ भी वक्त बिता सकेंगे। ये छुट्टियां कुछ राज्यों में क्षेत्रीय आधार पर मनाई जाएंगी, जबकि कुछ पूरे देश में मान्य होंगी।3 अगस्त से ही छुट्टी की शुरुआत इस महीने की शुरुआत 3 अगस्त (रविवार) से होती है, जो साप्ताहिक अवकाश होता है। 9 अगस्त को रक्षाबंधन है, जो उत्तर भारत के राज्यों जैसे कि बिहार, दिल्ली, यूपी, राजस्थान और हरियाणा में प्रमुखता से मनाया जाता है। इसके अगले दिन, 10 अगस्त को फिर रविवार है।15-16 अगस्त को...