नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- कल्पना कीजिए, एक ही ऐप में आपकी पुरानी और नई क्रिप्टो दुनिया मिल जाए? अगस्त 2025 को भारतीय क्रिप्टो प्लेटफॉर्म SunCrypto ने यही कमाल कर दिखाया! उन्होंने अपने ऐप में एक बिलकुल नया Web3 Wallet पेश किया, जिससे उनके 25 लाख से ज़्यादा यूज़र्स को एक साथ 50,000 से भी ज़्यादा डी-सेंट्रलाइज्ड टोकन तक पहुँच मिल गई। और सबसे अच्छी बात? यह सब भारतीय रुपये (INR) की सुविधा के साथ हो रहा है! SunCrypto के को-फाउंडर और सीईओ, Umesh Kumar, ने इस लॉन्च को गेम-चेंजर बताया। उनके अनुसार, यह नया फीचर Web3 की कॉम्प्लेक्स दुनिया को हर भारतीय के लिए बेहद आसान बना देगा।Web3 Wallet - एक क्लिक में खुलती है नई दुनिया यह नया Web3 Mode उन लोगों के लिए एक सुनहरा मौका है जो उन टोकन में निवेश करना चाहते हैं जो अभी तक किसी भी सेंट्रलाइज्ड एक्सचेंज पर ल...