हरिद्वार, जनवरी 13 -- हरकी पैड़ी पर दो युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हलचल मच गई। इस वीडियो में वे अरबी परिधान में खुद को दुबई का बताते नजर आ रहे हैं। हरिद्वार पुलिस ने इस प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। यह घटनाक्रम ऐसे समय सामने आया है, जब श्रीगंगा सभा हरिद्वार के गंगाघाट और धार्मिक स्थलों पर गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक को लेकर मुखर है। श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि इसकी जानकारी पुलिस को मिल गई है और इसे माहौल खराब करने वाले प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। इधर, इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि इन युवकों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं। यह देखा जाएगा कि इसके पीछे कोई नियोजित प्रयास तो नहीं है। पुलिस ने शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए अतिरिक्त निगरानी बढ़ा दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...