भागलपुर, अगस्त 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। विषहरी पूजा प्रतिमा विसर्जन को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर मंगलवार को शहर के प्रमुख विसर्जन मार्गों पर बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद रहेगी। मोजाहिदपुर विद्युत सब-डिवीजन के सहायक अभियंता प्रणव मिश्रा ने बताया कि बिजली कटौती केवल तभी होगी जब विसर्जन जुलूस संबंधित मार्ग से गुजर रहा होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जैसे ही प्रतिमा आगे बढ़ेगी, उस क्षेत्र के फीडरों को चरणबद्ध तरीके से फिर से चालू कर दिया जाएगा। विसर्जन रूट पर सुरक्षा की दृष्टि से इंजीनियरों और लाइनमैनों की एक टीम तैनात रहेगी। यह टीम किसी भी आपात स्थिति, जैसे कि तार टूटने या अन्य तकनीकी समस्या, को तुरंत ठीक करने के लिए तैयार रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...