सासाराम, मई 10 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। सासाराम विधानसभा क्षेत्र के मालाबिगहा में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा की गई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विवेक सिंह कुशवाहा ने की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवाओं ने वीआईपी की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी की नीतियों और नेतृत्व में विश्वास जताया। नए सदस्यों को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक समय नहीं बचा है। हमें अभी से पूरी गंभीरता और समर्पण के साथ चुनाव की तैयारियों में जुट जाना चाहिए। हमारा लक्ष्य है कि सभी सात सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत हो। बैठक में संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...