अररिया, दिसम्बर 20 -- फारबिसगंज,एक संवाददाता। आगामी 21 दिसंबर को आयोजित होने वाले 'विश्व ध्यान दिवस' के उपलक्ष्य में आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा स्थानीय स्तर पर व्यापक तैयारी की गई है। इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक, विश्व शांति दूत पूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी इस वर्ष स्विट्जरलैंड के जिनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र (यूएन) मुख्यालय से पूरे विश्व को ऑनलाइन माध्यम से ध्यान निर्देशित करेंगे। जिसमें स्थानीय स्तर पर विभिन्न वर्गों को जोड़ा गया जायेगा। खास बात की विश्व ध्यान दिवस के आलोक में फारबिसगंज में पिछले एक सप्ताह से विभिन्न स्थानों पर विशेष ध्यान सत्रों का आयोजन किया जा रहा है। इन सत्रों के माध्यम से समाज के अलग-अलग समूहों को मानसिक शांति और तनाव मुक्ति का अनुभव कराया जा रहा है। इसके अंतर्गत फारबिसगंज नगर थाना में समाज की सुरक्षा में...