मेरठ, जनवरी 5 -- अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण किसी व्यक्ति या संस्था मात्र का प्रयास नहीं, बल्कि देश के आठ करोड़ हिंदुओं के पसीने की कमाई और उनके सामूहिक सहयोग का परिणाम है। यह मंदिर हिंदू समाज के स्वाभिमान और सांस्कृतिक चेतना का वैश्विक केंद्र है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर हिंदू समाज की एकता, आस्था और संघर्ष का प्रतीक है। रविवार को डॉ .प्रवीण भाई तोगड़िया मेरठ के मवाना पहुंचे और कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। उसके बाद मेरठ में आईएमए के पूर्व सचिव डा.शिशिर जैन के आवास पर चिकित्सकों की बैठक को संबोधित किया। डॉ.तोगड़िया ने देशभर के 1.40 लाख गांवों में हनुमान चालीसा केंद्र स्थापित करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि सामूहिक पाठ से समा...