मेरठ, जनवरी 11 -- मेरठ, संवाददाता मेरठ जिले के पावली खास गांव में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक दिल दहला देने वाली घटना में कुत्तों के झुंड ने घर के बाहर खेल रही पांच साल की मासूम बच्ची पर जानलेवा हमला कर दिया। कुत्तों ने बच्ची को जमीन पर गिराकर उसके पैर का मांस तक नोंच लिया। जानकारी के अनुसार बच्ची अपने घर के आंगन के पास खेल रही थी, तभी अचानक आधा दर्जन कुत्तों ने उसे घेर लिया। बच्ची की चीखें सुनकर परिजन और आसपास के ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर मौके पर दौड़े। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद कुत्तों को खदेड़ा और लहूलुहान हालत में बच्ची को उनके चंगुल से छुड़ाया। परिजनों ने आनन-फानन में बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के मुताबिक, बच्ची के शरीर पर गहरे जख्म हैं। उसे एंटी-रेबीज वैक्सीन (एआरवी) लगा दी गई है और फिलहा...