भभुआ, अप्रैल 20 -- पेज तीन की सेकेंड लीड खबर ​मण्डल कारा के साक्षर बंदी अब लेगें कम्प्यूटर शिक्षा का ज्ञान जिलाधिकारी के निर्देश पर मण्डल कारा में बंदियो को शुरु किया गया कम्प्यूटर शिक्षा राज्य स्कीम वित्तीय वर्ष 2024-25 अंतर्गत बंदियों के कौशल विकास हेतु कंप्यूटर प्रशिक्षण की व्यवस्था पटना मुख्यालय द्वारा मंडल कारा में 05 कंप्यूटर सेट, 05 यूपीएस एवं 05 टेबल उपलब्ध कराए गए भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मण्डल कारा के साक्षर बंदी अब कम्प्यूटर शिक्षा का ज्ञान लेगें। राज्य सरकार की "राज्य स्कीम वित्तीय वर्ष 2024-25" के अंतर्गत, कारा में संसीमित बंदियों के लिए कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। इस क्रम में कारा मुख्यालय द्वारा मंडल कारा, भभुआ में रु 450000 राशि से 05 कंप्यूटर सेट, 05 यूपीएस एवं 05 टेबल उपलब्ध कराए गए हैं...