रांची, नवम्बर 14 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीए को मिली जीत के बाद शुक्रवार को बेड़ो के भाजपा कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकालकर जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटीं और पटाखे छोड़े। मंडल अध्यक्ष बलराम सिंह के नेतृत्व में, बड़ाइक चौक से जुलूस निकला इसमें कार्यकर्ताओं ने 'मोदी-नीतीश कुमार जिंदाबाद' के नारे लगाए। जुलूस का समापन महावीर चौक पर हुआ। बलराम सिंह ने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन पर बिहार की जनता के विश्वास की मुहर है। उन्होंने इसे विकास और गरीब कल्याण की जीत बताया। मौके पर जतरू उरांव, बिरसा उरांव, सुखदेव कच्छप, आदित्य ताम्रकार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...