सीतामढ़ी, दिसम्बर 9 -- शिवहर। फाइलेरिया रोग के उन्मूलन को लेकर सोमवार को आगामी नाइट ब्लड सर्वे (एनबीएस) के सफल आयोजन को लेकर जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी (डीभीबीडीसीओ) डॉ. सुरेश राम ने बताया कि एनबीएस कार्यक्रम 10 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इस सर्वे के माध्यम से फाइलेरिया संक्रमण की वर्तमान दर का आकलन किया जाएगा। जिला भीबीडी कंसल्टेंट मोहन कुमार ने बताया कि जिले के कुल 12 चयनित स्थलों पर फाइलेरिया संक्रमण की जांच के लिए रात्रि में रक्त का नमूना (नाइट ब्लड) लिया जाएगा और उसकी जांच सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस गतिविधि के जांच प्रतिवेदन के आधार पर ही आगामी सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम (एमडीए) की विस्तृत रूपरेखा तैयार की जाएगी। पिरामल स्...