नवादा, दिसम्बर 25 -- नवादा/हिसुआ, हिसं/निसं। कैलेंडर के पन्ने पलटने के साथ ही वर्ष 2025 अब अपनी विदाई की दहलीज पर खड़ा है। बीते साल की खट्टी-मीठी यादों को संजोए हुए हिसुआ के लोग अब नई उम्मीदों और नई ऊर्जा के साथ वर्ष 2026 के स्वागत की तैयारियों में जुट गए हैं। जैसे-जैसे दिसंबर के अंतिम दिन बीत रहे हैं, बाजार से लेकर मोहल्लों तक में हैप्पी न्यू ईयर का उत्साह चरम पर पहुंचता जा रहा है। हिसुआ के युवाओं के लिए नए साल का मतलब सिर्फ तारीख बदलना नहीं, बल्कि दोस्तों और परिवार के साथ खुशियां साझा करना है। स्थानीय स्तर पर रेपुरा स्थित दुल्हिनगंज पहाड़ी अपनी प्राकृतिक सुंदरता और मनोरम दृश्यों के कारण आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इसके अलावा, मंझवे, कैथिर की मुरली पहाड़ी और सोनसा पहाड़ी पर भी लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद है। पहाड़ियों की तलहटी में चूल्हा जल...