सासाराम, मई 2 -- अकोढ़ीगोला, एक संवाददाता। नो इंट्री को धत्ता बताते हुए बालू लदे हाइवा के प्रतिदिन परिचालन होने से बाजार में जाम व दुर्घटना होने से राहगीर व स्कूली बच्चे परेशान हैं। बताया जाता है कि जाम से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा सुबह आठ बजे से लेकर रात नौ बजे तक बाजार में बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक लगायी है। लेकिन, नो इंट्री का असर बालू लदे हाइवे पर नहीं पड़ रहा है। ऐसे में अकोढ़ीगोला बाजार में बालू लदे हाइवा के कारण बाजार में जाम में फंसकर भूखे-प्यासे बच्चे व राहगीर बिलाबिला उठते हैं। विदित हो कि पूर्व में बाजार में लग रहे महाजाम को लेकर अभिवावकों व बाजारवासियों ने पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों से गुहार लगायी थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन द्वारा सुबह आठ बजे से रात नौ बजे तक बाजार में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का न...