भागलपुर, अगस्त 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम ने शहर के विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। नगर आयुक्त शुभम कुमार ने निगम के आठ इंजीनियरों को अलग-अलग वार्डों की जिम्मेदारी सौंपी है। इस नई व्यवस्था से विकास योजनाओं के कार्यान्वयन और निगरानी में सुधार आने की उम्मीद है। नगर आयुक्त ने सभी इंजीनियरों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में चल रही विकास योजनाओं की निगरानी करें। इसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी कार्य समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे हों। इस कदम से शहर के नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं में भी सुधार आने की संभावना है। सहायक अभियंताओं को मिली जिम्मेदारी अरुण कुमार: वार्ड 1 से 13 तक का कार्यभार सौंपा गया है। प्रतिभा कुमारी: वार्ड 14 से 32 तक की जिम्मेदारी दी गई है। राकेश...