बुलंदशहर, जनवरी 14 -- बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी-द्वितीय में एक होमगार्ड के आतंक से स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं। आरोप है कि होमगार्ड शराब पीकर आए दिन पड़ोसियों को अपनी वर्दी की धमक देता है और गाली-गलौज करता है। होमगार्ड पर अपने घर की छत से पथराव कर लोगों को घायल करने का भी आरोप है। देहात पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में पीड़ित पूर्व सभासद पति सोनू पाठक ने एसएसपी के आदेश पर दर्ज कराई है में बताया है कि 7 जनवरी 2026 की शाम जब वह नोएडा गए हुए थे, तब होमगार्ड सुनील ने शराब के नशे में उनकी पत्नी पूर्व सभासद प्रीति और पड़ोसी कैलाश की पत्नी ज्योति के साथ गाली गलौज की। जब महिलाओं ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने अपनी छत से पथराव शुरू कर दिया। पथराव में बच्चे और महिलाएं घायल हो गए। पी...