देहरादून, दिसम्बर 21 -- देहरादून। शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले डॉ. जयपाल सिंह को कोलंबिया पैसिफिक ग्लोबल ऑनर काउंसिल की ओर से संस्थान का बोर्ड मेंबर नियुक्त किया गया। मथुरा में आयोजित समारोह में देश-विदेश की जानी-मानी शैक्षणिक हस्तियां शामिल हुई। समारोह के दौरान काउंसिल की वाइस चांसलर डॉ. रश्मी शर्मा, डॉ. प्रिया दत्त आनंद, डॉ. कल्पना और डॉ. हरिप्रसाद आर्य ने संयुक्त रूप से डॉ. जयपाल सिंह को बोर्ड मेंबर का आधिकारिक सर्टिफिकेट और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। डॉ. जयपाल सिंह को यह प्रतिष्ठित जिम्मेदारी मिलने पर क्षेत्र के बुद्धिजीवियों और सहयोगियों ने खुशी जाहिर की है। उन्हें बधाई देने वालों में मुख्य रूप से डॉ. सुरेंद्र लाल आर्य, डॉ. देवेन्द्र सिंह, डॉ. नानक चंद, डॉ. सीएल भारती और हरीचंद निमेष शामिल रहे। सभ...