सासाराम, जून 3 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय निर्माण की स्वीकृति मिली है। बिहार सरकार की कैबिनेट से अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय निर्माण कार्य के लिए 5613 लाख रुपए की मंजूरी दी है। इस राशि से योजना को साकार किया जाएगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने पिछले माह अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजा था। मंगलवार को योजना की स्वीकृति प्रदान की गई। बताया कि चेनारी प्रखंड के सरैयां गांव के समीप अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास का निर्माण किया जाएगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि पूर्व में ही विभाग द्वारा आवासीय विद्यालय निर्माण के लिए भूमि का चयन कर प्रस्ताव मांगा गया था। सरैयां में भूमि का चयन कर प्रस्ताव भेजा गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...