घाटशिला, नवम्बर 5 -- चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया प्रखंड के सुनसुनिया गांव के पास रेल पटरी पार करने के दौरान एक व्यक्ति की ट्रेन से कट कर मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सुनसुनिया गांव निवासी मंगल सबर (57) के रूप में हुई है। आशंका है कि मंगल सबर की मौत सोमवार को ही ट्रेन की चपेट में आने से हुई, जब वह पटरी पार कर रहे थे। सूचना मिलने के बाद मंगलवार को चाकुलिया थाना के एसआई कबिंद्र पोद्दार मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव का पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...