मेरठ, जनवरी 14 -- आरवीसी सेंटर में मंगलवार से एशियन गेम्स क्वालीफाइंग घुड़सवारी प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ। प्रतियोगिता के पहले दिन थ्री-स्टार शॉर्ट इवेंटिंग ड्रेसाज के मुकाबले हुए, जिसमें अनुभवी घुड़सवार राजू सिंह ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए पहला स्थान हासिल किया। मंगलवार सुबह क्षेत्र में घना कोहरा होने के कारण विजिबिलिटी काफी कम रही, जिसके चलते आयोजकों को मुकाबले के समय में परिवर्तन करना पड़ा। मौसम साफ होने के बाद दोपहर में प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई। आरवीसी सेंटर में एशियन गेम्स क्वालीफाइंग घुड़सवारी प्रतियोगिता के पहले दिन थ्री शार्ट इवेंटिंग ड्रेसाज के मुकाबले खेले गए, जिसमें राजू सिंह अपने घोड़े मेविलियन के साथ सबसे कम पेनाल्टी लेकर पहले स्थान पर रहे। राजू सिंह ने कुल 31.7 पेनल्टी की। उन्होंने तीनों राउंड में कुल 204.8 अं...