रिषिकेष, अक्टूबर 8 -- हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट के कार्डियक सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने सर्जरी कर गंभीर समस्याओं से जूझ रहे टिहरी के राकेश कुमार की जान बचाने में कामयाबी हासिल की है। सर्जरी के बाद रोगी पूरी तरह से स्वस्थ है। अस्तपाल के कार्डियक सर्जन डॉ. अक्षय चौहान ने बताया कि टिहरी गढ़वाल निवासी राकेश पंवार हृदय की गंभीर बीमारी से लंबे समय से पीड़ित थे। जांच में सामने आया कि रोगी के हृदय के दो वाल्व खराब हो चुके थे। वह किडनी रोग से भी ग्रसित थे। साथ ही उन्हें अत्यंत जोखिमपूर्ण स्थिति 'साइनस ऑफ वाल्सल्वा एन्यूरिज्म' (दिल की बड़ी धमनी का फूल जाना) भी था। इस बीमारी का सर्जरी ही एकमात्र विकल्प था, लेकिन एन्यूरिज्म फटने और जान जाने का गंभीर खतरा भी था। परिजनों की सहमति के बाद लगभग 6 घंटे चली इस जटिल सर्जरी में रोगी के दोनों खराब वाल्व बदले ...