चतरा, फरवरी 8 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड की धनगड़ा पंचायत भवन में शुक्रवार को फसल सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुखिया अरबिंद सिंह व संचालन प्रखंड कृषि पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह ने किया। शिविर का उद्घाटन बीडीओ देवलाल उरांव, मुखिया अरबिंद सिंह, पसस उषा देवी ने संयुक्त रूप दीप प्रज्ज्वलित कर किया । इस दौरान फसल सुरक्षा कार्यक्रम योजना 2024-25 के अंतर्गत तीन दिवसीय पंचायत स्तरीय किसान प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण में कृषि विज्ञान केंद्र के अभिजीत घोष के द्वारा फसल सुरक्षा के तहत रबी फसलों में लगने वाले प्रमुख रोगों एवं उसके निदान के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। इसी क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि कृषक दानेदार यूरिया के जगह नैनो यूरिया का प्रयोग करें एवं जमीन के अंदर बैठने वाले सब्जियों अर्था...