बरेली, अगस्त 1 -- एसबीआई की लोन अधिकारी व पति सहित और फर्म पार्टनरों पर मुकदमा बहेड़ी। एसबीआई की बैंक अधिकारी और उसके पति ने दो लोगों के साथ मिलकर बैंक का दो करोड़ 25 लाख रूपये हड़प लिया। बैंक की जांच में उनकी फर्म फ़र्ज़ी पाई गई। बैंक मैनेजर ने लोन अधिकारी और उनके पति सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। यहां की एसबीआई शाखा की चीफ ब्रांच मैनेजर का कहना है कि बैंक की शाखा से इलेक्ट्रॉनिक प्लाजा फर्म के पार्टनर अफसाना पत्नी अशफाक अहमद निवासी महलऊ रोड रहपुरा चौधरी, मदीना मस्जिद के पास बरेली व अमन हुसैन पुत्र अशफाक अहमद निवासी नियर हाईडिल सर्विस स्टेशन इज्जतनगर बरेली ने अपनी इलेक्ट्रॉनिक प्लाजा नाम फर्जी फर्म बनाकर एसबीआई शाखा से 2 करोड 25 लाख रुपये का लोन बैंक अधिकारी साक्षी सिंह व उसके पति शिवम अग्रवाल से मिली भगत करके बीते साल को स्वीकृत कर...