देवघर, मार्च 8 -- सारठ प्रतिनिधि सारठ थाना क्षेत्र के ढ़ोड़ोडुमर गांव में सिंचाई कूप से मिले महिला के शव को लेकर मृतका की मां ने थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है। आरोप है कि हत्या करने के बाद शव कुएं में फेक दी गयी थी। दर्ज प्रथमिकी में दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत जरपुरा गांव निवासी मृतका चुन्नी देवी की मां 60 वर्षीया हेमंती देवी ने जिक्र किया है कि उनकी पुत्री की शादी 8 वर्ष पूर्व ढ़ोड़ोडुमर गांव निवासी रामू महतो के पुत्र उमेश यादव के साथ हुई थी। शादी के दौरान उन्होंने अपनी क्षमतानुसार दान-दहेज भी दिया था। बावजूद उनके दामाद द्वारा अक्सर उनकी बेटी के साथ मायके से दो लाख रुपए लाने का दबाव बनाते हुए अक्सर मारपीट करता रहता था। इसको लेकर कई बार पंचायती भी हुई, बावजूद आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। बीते दिनों भी दामाद व उस...