हाथरस, अगस्त 3 -- हाथरस। चंदपा क्षेत्र के आगरा रोड स्थित एक ढाबे पर खाना खा रहे युवकों पर बाइक सवारों ने हमला बोल दिया। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मारपीट में घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव बघना निवासी श्यामवीर सिंह पुत्र मंगल सिंह आगरा रोड के गांव केवलगढ़ी के निकट स्थित ढाबे पर खाना खा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार कुछ युवक वहां पर आए और उन्होंने हमला करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान आरोपियों ने ढाबे की कुर्सियां भी फेंकीं। चंदपा कोतवाली पुलिस और डायल 112 की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे। श्यामवीर सिंह की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस से की गई शिकायत में खेड़ा परसौली निवासी एक व्यक्ति सहित चार-पांच अज्ञात पर...