खगडि़या, अगस्त 7 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि प्रखंड में आधार कार्ड पंजीकरण सह सुधार केंद्र के संचालकों की मनमानी से लोग काफी परेशान हैं। इन केन्द्रों पर नया आधार कार्ड बनाने या बने हुए आधार कार्ड में सुधार के नाम पर आवेदकों को खुलेआम अवैध वसूली किए जाने का आरोप लोगों ने लगाया है। हालांकि विभाग के अधिकारी कुछ केन्द्रों की छापेमारी कर कुछ केन्द्रों को बंद भी कराया गया, लेकिन इसके बाद भी सुधार नहीं हो पा रहा है। बुधवार को नगर पंचायत परबत्ता के तेमथा राका गांव के वार्ड संख्या 17 की महिला वंदना देवी का है। वंदना देवी ने बताया कि आधार संचालक ने जन्म प्रमाणपत्र बनाने के नाम पर एक हजार रुपये तथा आधार कार्ड उम्र ठीक कराने के लिये डेढ हजार रुपये अलग से ले लिया है। बताया जा रहा है कि यह राशि ऑनलाईन मोड में लिया गया है। वंदना देवी ने बताया कि वे अपने प...