आदित्यपुर, अगस्त 31 -- आदित्यपुर। आकाशवाणी चौक के पास पूर्व में निर्मित और वर्तमान में खस्ताहाल हो चुके पार्क का रि-डेवलपमेंट कराने अथवा उक्त पार्क के स्थान पर मॉडर्न पार्क का निर्माण कराने की मांग को लेकर आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में शनिवार को आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज ज़ियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात की तथा उन्हें ज्ञापन सौंपा। पुरेन्द्र ने दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नाम उक्त पार्क समर्पित करने तथा वहां शिबू सोरेन की आदमकद भव्य प्रतिमा स्थापित करने की मांग भी की, जहां गुरुजी के जीवनी को भी आदिवासी कलाकृतियों के माध्यम से बखूबी दर्शाया जाए। श्री सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर-गम्हरिया विकास समिति के प्रतिनिधिमंडल की म...