आदित्यपुर, नवम्बर 27 -- गम्हरिया।जगन्नाथपुर पंचायत के बलरामपुर स्थित जंगल में राजेश महापात्रा नामक युवक को गोली मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है। इस घटना में प्रयुक्त पिस्टल बरामद नहीं किया गया है। थाना प्रभारी रामचंद्र रजक ने बताया कि इस घटना में ग़म्हरिया थाना के बलरामपुर निवासी रिशु ठाकुर, एवं विशाल कुमार एवं आदित्यपुर थाना क्षेत्र निवासी राकेश सिन्हा उर्फ डब्ल्यू को गिरफ्तार लिया गया है। उन्हें बताया कि जिस कट्टा से गोली चलाई गई, वह बरामद नहीं हो पाया है। गुरुवार को तीनों को जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों को रिमांड पर लेकर पुलिस पूरी जानकारी हासिल करेगी। उन्होंने बताया कि तीनों युवकों ने अपराध स्वीकार कर लिया है। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों भागने के फिरा...