आदित्यपुर, अगस्त 13 -- ग़म्हरिया।गम्हरिया इंग्लिश स्कूल में अंग्रेज़ी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा, रचनात्मकता और आत्मविश्वास का अद्भुत प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी श्रीमती राज लक्ष्मी दत्ता मुखर्जी उपस्थित थी। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय के उकृष्ट शैक्षणिक वातावरण की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद विद्यालय ने जहां गुणवत्तायुक्त शिक्षा के माहौल को कायम करने में सफलता हासिल की है, वहीं यहां के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में मुकाम हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। उपाध्यक्ष रिंकू रॉय ने विद्यालय की प्रगति पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। चार समूहों में विभाजित प्रतियोगिता के विजेता समूह...