बोकारो, जून 6 -- पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के खेदाडीह में बदमाशों के झुंड ने दुकानों में घुसकर तोड़फोड़ मारपीट के बाद लूटपाट किया। विरोध करने पर जख्मी कर मौके से फरार हो गए। इस संबंध में गुरुवार को रोहित कुमार सिंह के शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले में अजित कुमार माहथा, धनंजय माहथा समेत 15 अज्ञात को आरोपी बनाकर पुलिस जांच शुरू की गई है। सूचक के अनुसार नामजद आरोपी सहयोगियों के दुकान में घुसकर तोड़फोड़ करने लगे। मना करने पर जमकर मारपीट किया। साथ ही दुकान में रखा छह हजार पांच सौ रुपया ले लिया। इसके बाद आरोपी अभिषेक सिंह के दुकान में घुसकर मारपीट करते हुए आठ हजार पांच सौ रुपया छीन लिए। इसके बाद रंजीत कुमार महतो के दुकान में घुसकर तोड़फोड़ मारपीट शुरू किया। विरोध किया तो आरोपियों ने लोहे के रड से सिर पर वार कर दिया, जिससे जख्मी होकर वही...