मेरठ, मई 15 -- मोदीपुरम। कृषि विवि की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में योग शिविर का आयोजन किया गया। मैसूर कर्नाटक से योग प्रशिक्षक कृष्णा ने योग क्रियाओं की जानकारी छात्रों को दी। उन्होंने बताया कि योग से हम पढ़ाई व अन्य दैनिक गतिविधियों में एकाग्र होकर सफलता प्राप्त कर सकते है। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. विपिन कुमार ने बताया कि योग प्रशिक्षक अक्तूबर 2022 से लगातार 16 हजार किलोमीटर से अधिक की पदयात्रा कर चुके है। कार्यक्रम कुलसचिव डॉ. रामजी सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. डीके सिंह के निर्देशन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हरिओम कटियार, डॉ. दामिनी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...