मेरठ, जून 4 -- मोदीपुरम। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की स्थापना को इस वर्ष 25 साल पूरे हो जाएंगे। इस उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय द्वारा रजत जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। विश्वविद्यालय के एल्यूमिनाई छात्रों समेत विभिन्न कृषि विश्वविद्यालय के छात्र और वैज्ञानिक भी भाग लेंगे। रजत जयंती समारोह का आयोजन विवि के स्थापना दिवस 2 अक्तूबर को किया जाएगा। कृषि विश्वविद्यालय के 25 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय परिसर स्थित एक छात्रावास का नाम भी रजत जयंती महिला छात्रावास रखा गया है। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की स्थापना 2 अक्टूबर 2000 को हुई थी। शुरुआत में रुड़की रोड स्थित ओल्ड कैंपस में विश्वविद्यालय कुलपति का ऑफिस और कक्षाएं शुरू की गई थी। बाद में रेलवे फाटक के पास जमीन अधिग्रह...