बुलंदशहर, दिसम्बर 9 -- पहासू में सोमना रोड क्षेत्र के गांवों के जंगलों में आए दिन तेंदुआ दिखाई देने की खबरों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सोमवार रात क़सूमी के जंगलों में ईख के खेत मे तेंदुआ की मौजूदगी से लोग सकते में हैं। वन विभाग की टीम ने रात में ही सर्च ऑपरेशन चलाया तथा तेंदुए को पकड़ने के लिए जंगल में पिंजड़ा लगाया। तेंदुए दिखाई देने की खबर से ग्रामीणों ने जाग कर रात काटी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सर्च लाइट की रोशनी में रात में ही काम्बिंग की। ग्रामीण खेतों पर जाने से कतरा रहे हैं। ठेके पर ईख काटने वाले बाहर से आये मज़दूरों ने तेंदुए की दहशत के कारण खेतों पर जाने से मना कर दिया है। वन विभाग के रेंजर आदित्य सिंह ने बताया कि अलीगढ़-बुलंदशहर के सीमावर्ती गांव क़सूमी, राय सिंह का नगला, खेड़ा तथा आस पास के गांवों के जंगलों में तें...