बांका, फरवरी 27 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि। महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार को पंजवारा एवं इसके आस-पास के क्षेत्र के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।ॐ नमः शिवाय व हर-हर महादेव के जयघोष से मंदिर परिसर गूंज उठे।शिव मंदिरों में श्रद्धालु नर-नारियों की भीड़ सुबह-सवेरे से लेकर दिनभर उमड़ती रही।शिवरात्रि के अवसर पर क्षेत्र के सुप्रसिद्ध लबोखरनाथ मंदिर,पैर पहाड़ी स्थित शिवपुरी मंदिर,गढ़ीनाथ,कष्टहरनाथ,उल्टा महादेव,भूमफोड़नाथ महादेव,संकट मोचन परिसर स्थित शिव मंदिर,वैदाचक व विषहर आदि के शिवालयों में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना और जलाभिषेक किया।महाशिवरात्रि व्रत रखने वाली महिलाओं और युवतियों ने भी पूजा-अर्चना किया।जबकि कई शिवालयों में महाशिवरात्रि को लेकर भजन कीर्त...