बुलंदशहर, अक्टूबर 7 -- मंगलवार को नगर स्थित वाल्मीकि मंदिर में हवन पूजन कर वाल्मीकि जयंती हर्षोल्लास से मनाई। मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट योगदान के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समाजसेवी अनिल वाल्मीकि ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने समाज को आदर्श जीवन जीने का संदेश दिया। भाकियू अराजनैतिक के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने कहा कि वाल्मीकि जयंती केवल एक पर्व नहीं बल्कि सामाजिक एकता और मानवता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हमें महर्षि वाल्मीकि के बताए रास्ते पर चलकर समाज में शिक्षा और स्वच्छता का प्रसार करना चाहिए। इस मौके पर मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान राजेश चौहान, विक्रांत त्यागी, उपेंद्र गौड़, मामचंद, योगराज, रामेश्...