फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 19 -- फर्रुखाबाद। सीएम डैशबोर्ड की मई माह की पड़ताल में पाया गया कि क ई विभाग रैकिंंग सुधार के लिए काम नही कर रहे हैं। यही वजह है कि स्वरोजगार योजना और फैमिली आईडी की रैंक सबसे अधिक खराब है। इस पर डीएम ने बैठक करते हुए नाराजगी जतायी और रैकिंग सुधार के निर्देश दिये। ओवरआल जनपद की रैंकिंग 30 आयी है। सीएम डैशबोर्ड में 26 विभागों की 60 योजनाओ की पड़ताल की गयी। उद्योग विभाग की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की रैंक 75, ओडीओपी वित्त पोषण योजना में 56वीं रैंक आयी है। नियोजन विभाग में फैमिली आईडी में 65वीं, पंचायती राज विभाग की 15वें वित्त आयोग में 65वीं और 5वें वित्त में 61वीं रैंक आयी है। बिजली निगम का काम भी ज्यादा सही नहीं पाया गया। ग्रामीण आपूर्ति में 59वी रैंक और शहरी आपूर्ति में 43वीं रैंक आयी है। जल जीवन मिशन की रैकिंग...