लखनऊ, अगस्त 11 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि चुनाव आयोग से पूछा है कि सपा के वोट काटे जाने के मामले ने क्या कार्रवाई हुई। अखिलेश यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, चुनाव आयोग पहले पिछले एफ़िडेविट्स का जवाब दे जब हमने 18 हज़ार वोट कटने पर, शपथपत्र दिये थे। चुनाव आयोग बताए उस मामले में क्या कार्रवाई हुई? चुनाव संबंधित मामलों और मसलों में फास्ट ट्रैक कोर्ट नहीं, फास्टेस्ट ट्रैक कोर्ट की आवश्यकता है। यहाँ भी समयबद्ध कार्यवाही और कार्रवाई होनी चाहिए, तब ही लोकतंत्र बचेगा। चुनाव आयोग में क्या कोई सिटीज़न चार्टर नहीं होता है। चुनाव आयोग गति के संबंध में कच्छप का प्रतिद्वंद्वी न बने। एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा कि अपने हक और इंसाफ की खातिर लड़ेंगे, अब जुल्मों की हर बंदिश हम पार पाएंगे।

हिंदी...