खगडि़या, नवम्बर 18 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के मिलरों के मनमानी एवं पैक्स अध्यक्षों के साथ धान लेने के समय किए जाने वाले व्यवहार से आक्रोशित पैक्स अध्यक्षों ने धान अधिप्राप्ति नहीं करने का निर्णय लिया है। हालांकि गत 15 नवंबर से धान खरीद की जा रही है। पहले दिन दो किसानों से 56 क्विंटल धान की खरीदारी की जा चुकी है, लेकिन इसके अगले दो दिनों में धान की खरीदारी नहीं की गई है। इधर सोमवार को प्रेस कांफ्रेस के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि चंदन सिंह ने कहा कि जब तक सहकारिता पदाधिकारी मिलरों और पैक्स अध्यक्षों की बैठक कराकर यह सुनिश्चित नहीं करेंगे कि पैक्स अध्यक्षों द्वारा धान देते समय मिलर किसी प्रकार का परेशानी नहीं करेंगे। तब तक वे लोग धान की खरीदारी शुरू नहीं करेंगे। कहा कि मिलर द्वारा धान लेते समय क्वालिटी...