फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 9 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। इटावा बरेली हाईवे पर मंगलवार की सुबह ओवर टेक करते समय तीन वाहन आपस में टकरा गये। इसमें दो चालक की हालत गंभीर है। उसे इलाज के लिए ले जाया गया है। जाम लगने पर पुलिस की टीम दौड़ी और मुख्य रोड से वाहन हटवाये गये। राजेपुर थाना क्षेत्र मे ंघटना हुयी इस पर पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। थानाध्यक्ष ने बताया कि इसमें अगर तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी। सुबह को तीन वाहन ओवरटेक के चलते टकरा गये। एक ट्रक का चालक अपने वाहन को शाहजहांपुर से शहर की ओर लेकर जा रहा था। तभी एक दूसरे ट्रैक्टर में आलू लादकर अंकित शाहजहांपुर की तरफ जा रहा था। इस बीच एक डंफर जिसके ड्राइवर दिनेश थे।डंफर को ओवरटेक करते समय ट्रक में टक्कर हो गयी जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये। ड्राइचर दिनेश घायल हुआ। हाईवे पर जाम लग...