फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 30 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। टेट की अनिवार्यता के विरोध में शिक्षक अब आर पार के संघर्ष के मूड में हैं। गुरुवार को राजेपुर बीआरसी में जुटे शिक्षको ने एकजुटता दिखाते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भूपेष पाठक के आह्वान पर शिक्षकों ने दिल्ली कूच करने के लिए भी हामी भरी। जिलाध्यक्ष ने बीआरसी में हुयी बैठक में कहा कि टेट अनिवार्यता जो सुनिश्चित की गयी है वह अनुचित है। इसके खिलाफ सामूहिक हस्ताक्षर अभियान अगले चरण में चलाया जा रहा है। एक स्वर से शिक्षकों ने इस फैसले को वापस लेने की मांग की। कहा कि जो शिक्षक दशकों से सेवा दे रहे हैँ उनके लिए टेट अनिवार्य करना न्यायसंगत नही है। जबकि सभी शिक्षक पहले से ही सेवा शर्तो को पूरा कर शिक्षण कार्य करते चले आ रहे हैं। प्रमोद यादव, सुमन बाला, आशीष बाजप...